भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की पांच महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ नेशनल वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता नई दिल्ली में खेली जा रही है।जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश अकादमी की अंजलि शर्मा ने 48 किग्रा भारवर्ग में अरुणाचल प्रदेश की मुक्केबाज को हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की। मनी सिंह गौर ने 51 किग्रा में राजस्थान को, दीपा कुमारी ने 54 किग्रा में पंजाब को, नैंसी पयासी ने 64 किग्रा में मणिपुर को और श्रुति यादव ने 75 किग्रा में दिल्ली की मुक्केबाज को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी खिलाड़ी अकादमी के मुख्य कोच विश्वामित्र अवार्डी रोशनलाल से प्रशिक्षण ले रही हैं।