अस्ताना: भारतीय मुक्केबाज अभिषेक यादव का एलोर्डा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बुधवार को कजाखस्तान के राखत सेतझान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 67 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने सेतझान को 5-0 से हराया। वहीं पवन बर्तवाल (54 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और दो अन्य भारतीय को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
पवन कजाखस्तान के काबदेशोव तिमुर से 4-1 से हार गए, जबकि कविंदर उज्बेकिस्तान के मिराजबेक मिर्जाहालिलोव से नॉकआउट में हार गए। वरिंदर सिंह (60 किग्रा) को कजाखस्तान के तेमिरजानोव सेरिक ने और हितेश (71 किग्राी) को असलानबेक शिमबर्गेनोव के खिलाफ 5-0 से हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार देर रात मनीषा (60 किग्रा) और मोनिका (81+ किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए दो और पदक पक्के किए। मनीषा और मोनिका के साथ मीनाक्षी (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निकहत जरीन (52 किग्रा), सोनू (63 किग्रा), मंजू बंबोरिया (66 किग्रा) और शलाखा सिंह सनसनवाल (70 किग्रा) गुरुवार को सेमीफाइनल खेलेंगी। फाइनल शनिवार को होगा।