भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी के तीरंदाज शिवांश अवस्थी का तीर एशिया कप के कांस्य पदक पर लगा। उन्होंने यह पदक कंपाउंड मैन्स टीम इवेंट में जीता। इस टीम में शिवांश के अलावा दिल्ली के अमन सैनी और हरियाणा के मयंक रावत भी शामिल थे। ताइपेई में चल रही एशिया कप स्टेज 3 चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने कंपाउंड मैन्स इवेंट मे थाईलैंड को 235-217 अंक हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में अकादमी के अमित यादव और मुस्कान किरार ने भी भारतीय टीम में भागीदारी की। बता दें कि शिवांश ने मार्च माह में तक थाईलैंड में हुई एशिया कप स्टेज टू के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक था। इससे पहले उन्होंने सतारा (महाराष्ट्र) में फरवरी माह में जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में शिवांश अवस्थी ने दो कांस्य पदक पाया था। यह तीरंदाज मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक रिछपाल सिंह सलारिया (भारतीय टीम के कोच) के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने भाग लिया।