भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी चिंकी यादव ने शूल जर्मनी में 20 से 30 जून, 2017 तक आयोजित जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में 20 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल टीम इवेन्ट में कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश को गौरवान्वित किया। जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप जर्मनी की कांस्य पदक विजेता चिंकी यादव ने गत दिवस प्रदेश की ख्ेाल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। इस मौके पर शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री वेद प्रकाश पिलानिया तथा इस वर्ष चार अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने वाली शूटिंग खिलाड़ी सुरभि पाठक भी मौजूद थी।
खेलमंत्री ने चिंकी यादव को जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने चिंकी यादव औरे सुरभि पाठक को वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिए दिल्ली में 1 से 10 अगस्त, 2017 तक होने वाले ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। काॅमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन अक्टूबर, 2017 में ब्रिसबेन में किया जा रहा है। गौरतलब है कि शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी चिंकी यादव ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में 9 पदक अर्जित कर देश-प्रदेश को गौरवान्वित किया हैं। पदकों में 3 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है। इसी तरह राष्ट्रीय स्पर्धाओं में चिंकी यादव ने 2 स्वर्ण, 4 रजत और 6 कांस्य पदक जीते है।