भोपाल। भाई-बहन कुशाग्र व अनुष्का गोलाश ने अपने-अपने सेमीफायनल मुकाबले जीतकर यहॉ खेली जा रही 42वीं टीवी पार्थसारथी ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अंडर 13 वर्ग के क्रमशः बालक व बालिका वर्ग के फायनल में प्रवेश किया। अनुष्का अंडर 10 के फायनल में भी पहुॅच गई है, जहॉ उनका मुकाबला पलक यादव के साथ होगा। बालिका अंडर 15 में खिताबी मुकाबला रिशीन चौधरी व गरिमा के मध्य खेला जायेगा। बालक अंडर 19 में शीर्ष वरीयताधारी प्रखर बन्छोर ने अश्विन त्रिवेदी को हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। भेल ऑफीसर्स क्लब व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता भेल ऑफीसर्स क्लब बरखेडा में खेली जा रही है।
बालक अंडर 13 वर्ग के पहले सेमीफायनल में कुशाग्र गोलाश ने आनंद शर्मा को आसानी से 15-3, 15-3 से परास्त किया। कुशाग्र ने अपने सटीक स्मैश व सधे हुए खेल के सामने आनंद टिकने नहीं दिया। कुशाग्र की बहन अनुष्का ने दूसरे कोर्ट पर चल रहे बालिका अंडर 13 के सेमीफायनल मैच में दीपल को थोडा संघर्ष के बाद 21-6, 21-5 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। बालक अंडर 13 के दूसरे सेमीफायनल में ओजस ने वेदांत चौहान को 21-14, 21-13 से हराया। वहीं बालिका अंडर 13 के दूसरे सेमीफायन में गरिमा सप्रे ने सिया को 21-9, 21-7 से पराजित किया। आज से प्रारंभ हुए पुरूष वर्ग के पहले मुकाबले में कृष्णा अग्रवाल ने गीत को 15-7, 15-8 से हराकर दूसरे दौर में जगह पक्की की।
अन्य परिणाम-
बालक अंडर 13 एकल
क्वार्टर फायनल
ओजस विवि प्रभाव 15-6, 16-14
वेदांत चौहान विवि श्रेष्ठ 21-16, 21-12
बालक अंडर 15 एकल
अनुकूल सिंह विवि उदित 15-11, 15-10
देवांग तायडे विवि अदील खान 15-3, 15-1
बालक अंडर 17 एकल
हर्षुल विवि संकल्प सोनी 15-8, 15-13
यश मखीजा विवि अरीन 17-15, 12-15, 15-11
मस्सी टोप्पो विवि जशदीप सिंह 15-6, 16-14
दिवेश मलिक विवि आदित्य जैन 15-8, 15-3
प्रखर शर्मा विवि ओम गुप्ता 15-5, 15-5
बालक अंडर 19 एकल
प्रखर बन्छोर विवि अश्विन त्रिवेदी 15-6, 15-10
उज्जवल खत्री विवि अदील खान 15-13, 15-11
दिव्यांश मलिक विवि दिव्यांशु सराठे 16-14, 10-15, 15-12
अमरदीप विवि नीरज 15-8, 15-7
बालिका अंडर 13
दीपल विवि समृद्धि 15-6, 10-15, 15-11
बालिका अंडर 15 सेमीफायनल
रिशीन चौधरी विवि कनक 21-8, 21-10
गरिमा विवि दिव्यांशी 21-18, 21-15