भोपाल। बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में एलएनसीटी एवं जेएनसिटी भोपाल खेल मैदान में खेली जा रही बीएसएफआई बेसबॉल फेडरेशन कप के फाइनल रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 03 – 02 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। पांच इनिंग तक तक चले इस मुकाबले में चार इनिंग तक दोनों टीम का स्कोर दो, दो रनो से बराबर रहा। अंतिम इनिंग मे उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी ने रन काउंट कर टीम को जीत दिला दी। उत्तर प्रदेश की ओर से वीरेंद्र राणा, मोहित, सिद्धार्थ ने रन काउंट कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उत्तराखंड की ओर से सुखविंदर सिंह एवं कंडारी ने एक, एक रन काउंट किए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉ. जोगिंदर सिंह, अध्यक्ष बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया डॉ. अनुपम चौकसे चेयरमैन बीएसए एमपी,मनोज कोहली सेक्रेटरी जनरल बीएसएफआई, डॉ. अनूप अस्थाना सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बीएसएफआई, बीपीएस राणा वाइस प्रेसिडेंट बीएसएफआई, राजीव दलाल वाइस प्रेसिडेंट बीएसएफआई, डॉ सुधीर कुमार महेंद्रु वाइस प्रेसिडेंट बीएसएफआई, तरन्नुम खान ज्वाइंट सेक्रेट्री बीएसएफआई, सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव बीएसए एमपी, पंकज जैन सीनियर ज्वाइंट सेक्रेट्री बीएसएफआई के द्वारा
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम उत्तर प्रदेश को 50000 रुपये का नगद पुरस्कार
मेडल एवं ट्रॉफी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखंड को 30000 रुपये नगद पुरस्कार मेडल एवं ट्रॉफी, प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ टीम को 20000 रुपये नगद पुरस्कार मेडल
एवं ट्रॉफी, प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली पंजाब टीम को 10000 रुपये नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी, पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली दिल्ली टीम को 5000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने बाले खिलाड़ियों को 1100 सौ रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तुषार उत्तराखंड, बेस्ट फील्डर प्रवीण छत्तीसगढ़, बेस्ट पिचर नरेंद्र राणा उत्तर प्रदेश, बेस्ट हीटर सुखविंदर उत्तराखंड, बेस्ट कैचर विशाल दिल्ली को दिया गया।
बीएसएफआई के अमरजीत सिंह मुन्ना (चीप अंपायर) टूर्नामेंट को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अंपायर, स्कोरर, ऑफिशियल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए प्रदेश सचिवों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।