भोपाल। वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में बीयू भोपाल ने जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) भोपाल परिसर में खेले गए पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बीयू ने ५-० से जीत दर्ज की मेलविन ने ३ व बालवीर ने २ गोल किए दूसरे मुकाबले में एससीजी अमरावती ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट पर १-० से रोमांचक जीत दर्ज की तीसरे मुकाबले में कोल्हापुर ने मुंबई यूनिवर्सिटी पर १-० से संघर्षपूण जीत दर्ज की चौथे मुकाबले में एलएनयूआईपीई ग्वालियर ने लेक सिटी जागरण को ३-० से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक राजेश मिश्रा और सीहोर फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कनौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।