32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग: सिंधू-साइना रैंकिंग में एक पायदान खिसकी

नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू और दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल आज जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में एक पायदान खिसककर चौथे और नौंवे स्थान पर पहुंच गयी। सिंधू और साइना का अंतिम टूनार्मेंट चीन में एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप थी जिसमें सिंधू क्वार्टरफाइनल में हार गयी थी जबकि साइना को पहले दौर में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था। पुरूष एकल में अजय जयराम 13वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं जबकि सिंगापुर सुपर सीरीज चैम्पियन साई प्रणीथ एक पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गये हैं। दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी के श्रीकांत 26वें स्थान पर हैं जबकि समीर वर्मा को एक पायदान का लाभ मिला है जिसे वह 27वें स्थान पर हैं। एच एस प्रणय एक पायदान खिसक गये हैं और 30वीं रैंकिंग पर हैं जबकि सौरभ वर्मा की रैंकिग 39 है। अश्विनी पोनप्पा और आर सिक्की रेडडी ने दो पायदान का सुधार किया है जिससे यह महिला युगल जोड़ी 28वें स्थान पर है। मनु अत्री और बी सुमित रेडडी की पुरूष युगल जोड़ी 25वें जबकि प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेडडी की मिश्रित युगल जोड़ी 16वें स्थान पर है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles