13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 45 रन बनाए

जमैका। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 299 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 168 रन बनाकर घोषित कर दी। इस लिहाज से वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 468 रन की जरूरत है। हालांकि, टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इशांत शर्मा की गेंद पर क्रेग ब्रैथवेट अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जॉन कैम्पबेल को मोहम्द शमी ने स्लिप में कैच आउट कराया। दिन का खेल होने पर विंडीज टीम ने 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए। डैरेन ब्रावो और शमारा ब्रूक्स नाबाद लौटे।
पंत के नाम 11 टेस्ट में 50 डिसमिसल
दूसरी पारी में विंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट का कैच लेते ही ऋषभ पंत महज 11 टेस्ट में ही 50 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। उनसे आगे सिर्फ मार्क बाउचर, जॉनी बेयरस्टो और टिम पेन हैं, जिन्होंने 10 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने अपने 11वें टेस्ट में 50 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था। भारत के लिए इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 टेस्ट में 50 शिकार किए थे।
दूसरी पारी में रहाणे-विहारी ने दिखाया शानदार खेल
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। टीम के चार विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि, इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (64) और हनुमा विहारी (53) ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।
फेल हुआ टॉप ऑर्डर
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और केमार रोच की गेंदों पर अपने विकेट गंवा बैठे । रोच ने इसके बाद कप्तान विराट कोहली को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया। चेतेश्वर पुजारा लगातार चौथी पारी में असफल रहे। उन्हें विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने आउट किया।
विंडीज टीम 117 पर ऑलआउट

इससे पहले पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को दो सफलता मिली। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला। विंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे।
बुमराह ने हैट्रिक ली
तीसरे दिन वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल 14 रन बनाकर शमी का शिकार बने। उनके बाद जेहमार हैमिल्टन (5) को इशांत और केमार रोच (17) को जडेजा ने पवेलियन भेजा। इससे पहले बुमराह ने हैट्रिक ली। 6 विकेट लिए। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक है। टेस्ट में वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। इससे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान ने हैट्रिक विकेट लिए थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles