31.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

सीए स्पोर्ट्स मीट : जुबेर उल्ला ने टेबल टेनिस के दोहरे खिताब जीते

भोपाल। जुबेर उल्ला खान ने आईसीएआई की भोपाल शाखा द्वारा आयोजित सीए स्पोर्ट्स मीट में टेबल टेनिस के दोहरे खिताब जीते हैं। जबकि अमित जैन और सुप्रीत कौर बैडमिंटन के एकल वर्ग में चैंपियन बने।
भेल स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को टेबल टेनिस के एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जुबेर उल्ला खान ने संदीप मुखर्जी को हराया। उसके बाद युगल वर्ग में शिवम द्विवेद्वी को साथ लेकर अभिषेक गुप्ता और सुरेश वाधवानी की जोड़ी को पराजित करते हुए दोहरा खिताब जीता। बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में अमित जैन ने अंकुर जैन को हराया। महिलाओं में सुप्रीत कौर वैशाली बाहेती को पराजित कर विजेता बनीं। पुरुष युगल के फाइनल में अमित जैन और अंकुर जैन की जोड़ी ने विजित बैधमुत्ता और नितिन राय को हराया। इसी प्रकार मिश्रित युगल में दुष्यंत सचदेवा और सुप्रीत कौर ने मयंक अग्रवाल और वैशाली बाहेती की जोड़ी को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। शतरंज में अक्षय भागवत की चालें कामयाब रहीं। साथ ही कैरम में मयंक अग्रवाल ने बाजी मारी। कीशु केतन सक्सेना उपविजेता रहे। इस मीट में 90 सीए ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles