33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

सीएजी और रेल्वे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड ने अपने मैच जीते

भोपाल। राजधानी के ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम में खेले जा रहे औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट के अंतर्गत दूसरे दिन आज शाम 5.00 बजे खेले गए प्रथम मैच में मध्य प्रदेश राज्य हाॅकी अकादमी को सीएजी (कन्ट्रोलर एण्ड आॅडिटर जनरल आॅफ इंडिया) की टीम ने 5-2 से परास्त कर मैच अपने नाम कर लिया। जबकि टूर्नामेंट का दूसरा मैच सांय 7 बजे से रेल्वे और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें रेल्वे की टीम ने 6-0 से एक तरफा जीत दर्ज की।
सीएजी के खिलाड़ी मो. नईम उद्दीन दो गोल कर मैन आॅफ द मैच बने। हाॅफ टाईम में सीएजी 4-1 से आगे थी। सीएजी के खिलाड़ी एस.एस. बेन्देला ने दसवें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल दागा। मैच के 20वें मिनिट में मो. नईम उद्दीन ने दूसरा फील्ड गोल किया जबकि तीसरा गोल एस.एस. बेन्देला ने पेनाल्टी कार्नर और चैथा फील्ड गोल व्ही. शमुधम ने 27वें मिनिट में किया। मध्य प्रदेश राज्य हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी विकास चैधरी ने 32वें मिनिट में पहला पेनाल्टी गोल और 56वें मिनिट में दूसरा पेनाल्टी गोल किया। रोमांचक मैच के 60वें मिनिट में सीएजी के मो. नईम उद्दीन ने पांचवा गोल दागकर टीम को 5-2 से जीत दिलाई।
रेल्वे की धमाकेदार जीत
टूर्नामेंट के अंतर्गत आज ख्ेाले गए दूसरे मैच में रेल्वे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश को 6-0 से परास्त किया। रेल्वे टीम के खिलाड़ी अमित रोहीदास को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। रेल्वे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड के खिलाड़ी अमित रोहीदास ने चैथे मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल किया। जबकि 14वें मिनिट में ओलम्पियन चिन्गलेन्सना ने दूसरा, 43वें मिनिट में अजमेर सिंह ने तीसरा और 53वें मिनिट में अफान यूसुफ ने चैथा फील्ड गोल किया। जबकि 59 वें मिनिट में अमित रोहिदास ने पेनाल्टी स्ट्रोक से पांचवा और 65वें मिनिट में करनपाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से छटवां गोल दागकर टीम को एक तरफा जीत दिलाई। रेल्वे की टीम में ओलम्पियन चिगलेन्सना सिंह के अलावा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जुगराज सिंह, अमित रोहीदास, इनोसेन्ट कुल्लू, जसजीत सिंह कुलार, तलविन्दर सिंह पंवार, अफान यूसुफ मलक सिंह, स्टेनली मिन्ज, सुशांत तिर्की और संजय कुमार बीर शामिल थे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles