भोपाल: कैप कप टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने अकीरा अकादमी को 217 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। मयंक की ओर से यशराज ने शानदार 95 रनों की पारी खेली लेकिनलेकिन वे अपने शतक से चूक गए।
पठान एकेडमी मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल में अकीरा क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया।मयंक क्रिकेट अकैडमी की और से बल्लेबाजी करते हुए यशराज ने शानदार (95), ओजस यादव (73) और अक्षत सोलंकी (67) रन बनाए और अपनी टीम को 50 ओवर में 330 रन के लक्ष्य तक पहुंचा। अकीरा की और से इशंक शर्मा ने 2 विकेट लिये।
331 रन का पीछा करने उतरी अकीरा अकैडमी की टीम 31 ओवरों में 113 रन बना कर आउट हो गई। उसकी और से अर्पण गुप्ता ने 26 रन का योगदान दिया। मयंक की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रारब्ध मिश्रा ने 4 और अक्षत,अथर्व ने 2-2 विकेट लिये। अक्षत सोलंकी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया जिन्हें सुर स्पोर्ट्स के संचालक आदित्य सुर ने प्रदान किया।
कल शनिवार को दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच अरेरा क्रिकेट अकैडमी और कैप क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला जाएगा।