नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने 30 अप्रैल (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराकर आईपीएल 2025 की अपनी छठी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पंजाब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के एक कदम और करीब पहुंच गई है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। चेपक में 191 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान श्रेयस ने कप्तानी की पारी खेली और अर्धशतक लगाते हुए वीरेंद्र सहवाग का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर ने 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से सीएसके के खिलाफ हुए मैच में 41 गेंदों पर 72 रन बनाए। अब वह चेपक में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में चेपॉक में CSK के खिलाफ बतौर कप्तान 41 गेंदों पर 71 रन बनाए थे। सहवाग ने ये कमाल तब किया था जब वो दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी कर रहे थे।
चेपक में CSK के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान
72 रन (41 गेंद) – श्रेयस अय्यर (2025)
71 रन (41 गेंद) – वीरेंद्र सहवाग (2008)
67 रन (48 गेंद) – रोहित शर्मा (2019)
63 रन (52 गेंद)- गौतम गंभीर (2012)
58 रन (47 गेंद) – विराट कोहली (2013)
57* रन (56 गेंद) – गौतम गंभीर (2010)
57* रन (44 गेंद) – नितीश राणा (2023)
पंजाब के खिलाफ इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 190 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई के लिए सैम करन ने 47 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 32 रनों की पारी खेली। हालांकि मेजबान टीम ने आखिरी क्षणों में 7 गेंदों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक ली और 4 विकेट अपने नाम किए।
पंजाब किंग्स को रन चेज में कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। प्रभसिमरन सिंह ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई। श्रेयस अय्यर 72 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि शशांक सिंह ने 23 रन की तेज पारी खेली जिससे मेहमान टीम ने 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। इस हार के बाद CSK आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।