भोपाल। दूसरी आइकॉनिक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट जोसफ को-एड स्कूल ने कब्जा जमाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट जोसफ को-एड स्कूल ने 125 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें वीर सिंह तोमर ने 35, पुनीत साधवानी ने 30 और पार्थ बवीसा ने 32 रनों का योगदान दिया। जवाब में डीपीएस, नीलबड़ की टीम मात्र 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच वीर सिंह तोमर रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पुनीत साधवानी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट सोमिल थापक का चुना गया। आइकॉनिक स्कूल के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।