39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे कोहली

नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने विशाखापट्टनम की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया और इसकी बदौलत वो आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को खत्म हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रनों की पारी खेली थी। कोहली फिलहाल चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की। कोहली से आगे अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। टी-20 और वनडे क्रिकेट की बात करें तो बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली नंबर-1 है। टेस्ट रैंकिंग में कोहली कभी टॉप-10 से ऊपर नहीं पहुंचे पाए थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles