31.8 C
New Delhi
Tuesday, April 8, 2025

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL): आजम खान के मुंह पर लगी गेंद, पिच पर गिरे और हो गए आउट

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 12वें सीजन का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स बनाम गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुयाना की टीम ने जरूर 3 विकेट से मैच को अपने नाम किया लेकिन उनकी तरफ से खेल रहे पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान बाउंसर गेंद पर बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड आउट हो गए। आजम इस मुकाबले में 9 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाउंसर गेंद पर आजम खान ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह खुद को संभाल नहीं सके।

एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज शमर स्प्रिंगर जो पारी का 12वां ओवर फेंक रहे थे उन्होंने तीसरी गेंद आजम खान को बाउंसर फेंकी जिसपर वह एकदम हैरान रह गए। आजम ने इस बॉल को लेग साइड की तरफ खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधे उनके गले के पास जाकर लगी और उसके बाद आजम जो खुद को संभाल नहीं सके वह विकेट के बगल में घुटने पर आ गए तो वहीं गेंद उनके शरीर से लगने के बाद सीधे विकेट से जा टकराई। आजम ने गले पर गेंद लगने के बाद तुरंत अपने हेलमेट को उतारा और उनके गला पकड़ लिया। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वह काफी दर्द में हैं।

गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम ने इस मुकाबले को काफी रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से अपने नाम किया। 169 रनों के टारगेट का पीछा कर रही गुयाना की टीम ने 19 ओवर्स तक 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे। इसके बाद उन्हें आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। मोहम्मद आमिर के इस ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 चौके और पारी की आखिरी गेंद पर 6 लगाने के साथ गुयाना की टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles