26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

सिंधु को घबराहट पर नियंत्रण रखना चाहिए : कैरोलीना मारिन

मेड्रिड। स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन का कहना है कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपनी घबराहट पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. एक निजी रिपोर्ट के अनुसार, सिंधु को विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मैच में रविवार को मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

मारिन पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे अधिक बार विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. एक निजी रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड नम्बर-8 ने कहा, “मुझे सच में नहीं पता कि सिंधु बड़े टूर्नामेंटों में स्वर्ण पदक क्यूं नहीं जीत पा रही हैं.” स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा, “जब आप फाइनल खेलते हैं, तो आप घबराहट महसूस करते हैं. ऐसे में सिंधु को अपनी घबराहट पर नियंत्रण रखना चाहिए.” सिंधु को 2016 रियो ओलंपिक के फाइनल में भी मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.सिंधु के खिलाफ मुकाबले के बारे में मारिन ने कहा, “मैं और सिंधु अच्छे दोस्त हैं.
हम भले ही टूर्नामेंटों के दौरान साथ में खरीददारी के लिए नहीं जाते या साथ में समय नहीं बिताते, लेकिन उनके खिलाफ मैच अलग नहीं लगता. ऐसे में मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.” मारिन ने कहा, “मैं जानती हूं कि उनके खिलाफ मैच के लिए मुझे क्या करने की जरूरत है. ऐसे में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहले गेम में मैंने काफी धैर्य के साथ खेला. मुझे नहीं पता कि मैंने मैच के दौरान उन पर दबाव बनाया या वह पहले ही घबराई हुई थीं, लेकिन मैं अपने आप को जीत पर केंद्रित रखना चाहती थी और मैंने ऐसा किया भी.

हाल ही में हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में इतिहास नहीं रच पाईं और अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी कैरोलीना मारिन से हार गईं। स्पेन की मारिन ने फाइनल ने दमदार खेल दिखाते हुए सिंधु को 21-19 और 21-10 से सीधे सेटों में मात दी। इसके साथ ही मारिन, यह खिताब तीन बार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। उन्होंने इससे पहले 2014 और 2015 में जकार्ता में विश्व खिताब जीते।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles