भोपाल| राजधानी में सीबीएसई की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई। सागर पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद आलोक संजर ने किया। इस अवसर पर जूडो के मुख्य प्रशिक्षक जीवन शर्मा, सागर समूह के संस्थापक सुधीर अग्रवाल और प्राचार्य डा.जयश्री कंवर मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 180 दल के 750 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।