20.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग : मध्यप्रदेश ने चार स्वर्ण सहित 10 पदकों पर किया कब्जा

भोपाल। मप्र के खिलाड़ियों ने सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप के पहले दिन चार स्वर्ण सहित दस पदक जीते। आईईएस पब्लिक स्कूल कलखेड़ा के स्केटिंग रिंग में आयोजित इस प्रतियोगिता में गुजरात के हिस्से दो स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य आए, जबकि राजस्थान को एक कांस्य से संतोष करना पड़ा। इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन सांसद आलोक संजर, दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अनिल माहेश्वरी और मेजबान आईईएस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर बीएस यादव ने किया।
पहले दिन 300 मीटर इन लाइन के मुकाबले हुए। इसमें अंडर-19 आयु वर्ग में ग्वालियर के विजय राजपूत ने स्वर्ण जीता। दिन का दूसरा स्वर्ण मप्र के लिए अंडर-16 आयु वर्ग में भोपाल के अमृतपाल सिंह ने जीता। तीसरा स्वर्ण अंडर-14 में भोपाल के दिव्यांश कुमार ने दिलाया। भोपाल के पंचम सिंह ने अंडर-12 आयु वर्ग की 300 मीटर इनलाइन में स्वर्ण जीतकर मप्र के लिए स्वर्णिम चौका लगाया। मप्र को सिद्धार्थ भटकारिया, तनमय सिन्हा ने रजत दिलाए। मप्र के लिए पहले दिन चार कांस्य भी आए। यह पदक नुवम पाटीदार, अनूप रिछारिया, प्रणय देवतले और रिदय माहेश्वरी ने जीते।
गुजरात के हिस्से आए दो स्वर्ण
मप्र के अलावा गुजरात ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राजकोट के हर्षल ने अंडर-10 आयु वर्ग में तथा सूरत के मलय पटेल ने अंडर-8 आयु वर्ग में गुजरात को स्वर्ण दिलाए। सूरत के पुरु नवीनचंद और राजकोट के वासु अग्रवाल ने रजत जीते। सूरत के भव्यांश जरीवाला और सूरत के मल्हार को कांस्य से संतोष करना पड़ा। उदयुपर के दुर्गाप्रताप ने कांस्य जीता।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles