भोपाल। राजधानी के युवा क्रिकेटर यश दुबे ने के. तिमहैया चार दिनी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में मप्र के लिए 100 रनाें की अविजित पारी खेली। उनके इस शतक से मप्र ने आंध्रपदेश के खिलाफ दूसरे दिन पांच विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। उन्होंने 168 गेंदों पर 14 बाउंड्री लगाई। आंध्रप्रदेश पहली पारी में 245 रन पर आउट हुआ है। मप्र को पहली पारी में बढ़त बनाने के लिए अभी भी 57 रन और बनाने होंगे। यह मैच मैसूर में खेला जा रहा है।