दुबई। एशिया कप-2018 के पहले मैच में बांग्लादेश से 137 रन के बड़े अंतर से हारने के बाद श्रीलंका की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. शायद इस दबाव का ही असर है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में तीन बदलाव के साथ उतरा है. श्रीलंका अगर, अफगानिस्तान से हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
अफगानिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते. अफगानिस्तान का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है. इसके बाद उसे बांग्लादेश की टीम से भिड़ना है.
अकिला धनंजय, जससूर्या और दुष्मंत को मौका
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. इस मैच अमिला अपोंसो, दिलरुवान परेरा और सुरंगा लकमल को रेस्ट दिया गया है. इनकी जगह अकिला धनंजय, शेहान जयसूर्या और दुष्मंत चामीरा को शामिल किया है. बांग्लादेश के खिलाफ दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 29 और उपुल थरंगा ने 27 रन बनाए थे. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज असफल रहे थे.