22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

संकट में मेजबान केरल, हार से बचने की चुनौती

यश दुबे का अर्धशतक, मप्र पहली पारी : 328 रन,मेजबान केरल की दूसरी पारी की शुरुआत बिगड़ी 38/4, कुलदीप व आवेश ने लिए 2-2 विकेट
भोपाल। त्रिवेंद्रम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट एलीट गु्रप-बी के चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन गुरुवार को नमन ओझा (79) और यश दुबे (79) के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत मध्यप्रदेश ने मेजबान केरल के खिलाफ अपनी पहली पारी में 120 ओवर में 328 रन का योग बनाकर 265 रन की बढ़त ले ली। इसका जवाब देने उतरी मेजबान टीम की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही और मप्र के तेज गेंदबाज आवेश खान (02) और कुलदीप सेन (02) की घातक गेंदबाजी के सामने केरल की टीम स्टंप्स के समय तक 12 ओवर के खेल में 38/4 के चिंताजनक स्कोर पर थी। कप्तान सचिन बेबी 20 और जगदीश 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मप्र टीम के पास अभी भी 227 रन की बढ़त है। इस मैच में मेजबान टीम के सामने पारी की हार का संकट मंडरा रहा है। वहीं मप्र के सामने बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करने का मौका है।
गुरुवार को केरल की दूसरी पारी की शुरुआत भी मप्र की धारदार गेंदबाजी के सामने बिगड़ गई। पारी की पांचवीं ही गेंद पर ओपनर केबी अरुण कार्तिक (4) को कुलदीप सेन ने बोल्ड कर दिया। केबी अरुण ने कुल 5 गेंद का सामना किया और एकमात्र चौका जमाया था। जलज सक्सेना (1) का साथ देने आए रोहन प्रेम को कुलदीप सेन ने पगबाधा कर बिना खाता खोले पैवेलियन में पहुंचा दिया। इसके बाद जलज का साथ देने आए अक्षय चंद्रन को आवेश खान ने चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर कप्तान नमन ओझा के हाथों लपकवा कर मेजबान टीम क तीसरा झटका दे डाला। विकेटों के पतझड़ के बीच कप्तान सचिन बेबी जलज का साथ देने आए लेकिन अभी पारी का स्कोर 8 रन तक पहुंचा था कि जलज को आवेश खान ने पगबाधा कर पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बेबी और जगदीशन ने स्टंप्स तक हुए अगले 6 ओवर में मेजबान टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।
इससे पूर्व गुरुवार सुबह मप्र ने अपनी पहली पारी 2 विकेट पर 161 रन से आगे खेलना शुरू की। कल के नाबाद बल्लेबाज रजत पाटीदार (73) और नमन ओझा (79) ने पारी को आगे बढ़ाया। मप्र को दिन का पहला झटका रजत के रूप में लगा। वे वारियर की गेंद पर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। रजत ने 73 रन की अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना किया और 8 चौके जमाए। इसके बाद ओझा का साथ देने आए शुभम शर्मा बिना खाता खोले रनआउट हो गए। नमन ओझा ने यश दुबे (79) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 170 रन जोड़कर मप्र का स्कोर 243 रन तक पहुंचाया था कि नमन अक्षय केसी की गेंद पर सचिन बेबी को कैच थमा बैठे। स्कोर 308 तक पहुंचाकर यश दुबे भी जलज सक्सेना की गेंद पर सचिन बेबी को कैच दे बैठे। पुछल्ले बल्लेबाज स्कोर को 328 रन तक खींच ले गए। केरल के लिए जलज ने 4, वारियर व थम्पी ने 2-2 विकेट लिए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles