भोपाल। पिछले वर्ष इंडोनेशिया एशियन गेम्स में देश को कांस्य पदक दिला चुकी भोपाल की युवा सेलर हर्षिता तोमर वर्ल्ड यूथ सेलिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं। वे इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रविवार को पौलेंड रवाना हुईं, जहां वह 13 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। रवानगी से पहले हर्षिता ने वहां पर पदक जीतने में आने वाली चुनौती पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि चूंकि मैं पूरे समय भोपाल में बड़ी झील में अभ्यास करती हूं और अभ्यस्त भी तालाबी लहरों से हूं। लेकिन पोलैंड मुझे समुद्री लहरों से दो-चार होना पड़ेगा। क्योंकि प्रतियोगिता समुद्र में हो रही है। समुद्री लहरों में संतुलन बनाना ही चुनौती होगी। समुद्र आैर तालाब की लहरों में काफी अंतर होता है। हालांकि मैं पिछली कई प्रतियोगिताओं में समुद्र में उतर चुकी हूं, इसलिए ज्यादा दिक्कत होनी नहीं चाहिए। फिर भी यह एक चुनौती तो है। कोच जीएल यादव की समझाइश के बाद मैं पिछले चार-पांच महीनों से वजन बढ़ा रही हूं ताकि रेडियल बोट कंट्रोल कर सकूं। रेडियल बोट लेजर-4.7 से बड़ी बोट है। हर्षिता ने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित मानसून रेगाटा सेलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा था। हालांकि उन्हें चौथा स्थान मिला। वे हैदराबाद से दिल्ली होते हुए पोलैंड रवाना हुईं।