नई दिल्ली: IPL 2025 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इस सीजन चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ धमाकेदार जीत से अपने अभियान का आगाज किया लेकिन फिर लगातार हारती चली गई और फिर प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई। राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की टीम को इस सीजन की 10वीं हार का सामना करना पड़ा। अब टीम का सिर्फ एक मैच बचा हुआ है और अगर टीम जीत भी गई तो 10वें पायदान पर ही रहेगी। IPL के इतिहास में पहली बार होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आखिरी पायदान पर फिनिश करेगी।
राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ तौर पर कहा कि उनकी टीम इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने की हकदार थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैच के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि हम कभी भी नीचे रहना पसंद नहीं करते। हमारा इरादा हर सीजन में अच्छा खेलने का होता है। हमने सीजन के आखिरी दो मुकाबलों में वापसी की कोशिश की, लेकिन यह हो नहीं सका। शायद इस बार हम इसी स्थिति के लायक थे क्योंकि हमने वैसा ही क्रिकेट खेला। इससे बचने का कोई रास्ता नहीं था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने कहा कि शीर्षक्रम के बल्लेबाजों का असफल रहना टीम के अभियान के पटरी से उतरने की बड़ी वजह रही। उन्होंने कहा कि टीम की रणनीति को फिर से मजबूती के साथ खड़ा करना होगा। हमारे पास अगले सीजन के लिए एक ठोस योजना तैयार है। इस बार ओपनिंग और शीर्षक्रम से हमें मजबूत शुरुआत नहीं मिली, जिसकी कमी पूरे सीजन में खली। हम सिर्फ कुछ मुकाबलों में ही अच्छा खेल दिखा सके।
CSK के लिए इस निराशाजनक सीजन में एक उम्मीद की किरण तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज रहे। उन्होंने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से प्रभावित किया और इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह भी बना ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लेमिंग ने कहा कि अंशुल की गेंदबाजी की गति 138-139 किमी प्रति घंटा के आसपास है। उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी सटीक लैंग्थ है। उसने सपाट विकेटों पर भी दमदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की सीम और स्विंग वाली परिस्थितियों में वह और भी प्रभावी साबित होगा।
फ्लेमिंग ने यह भी साफ कर दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स अगला सीजन बेहतर तरीके से खेलने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति तैयार है और हम सभी पहलुओं पर काम करेंगे। अगले सीजन में चेन्नई की टीम एक नए जोश और बेहतर संयोजन के साथ मैदान में उतरेगी।