35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: न्यूजीलैंड को हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में

नई दिल्ली। उम्दा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से इंग्लैंड आज यहां आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड को 87 रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बना। इंग्लैंड के 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लियाम प्लंकेट (55 रन पर चार विकेट), आदिल राशिद (47 रन पर दो विकेट) और जैक बाल (31 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन (87) के अर्धशतक के बावजूद 44.3 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई। विलियमसन ने मार्टिन गुप्टिल (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 जबकि रोस टेलर (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रूट, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी ग्रुप ए मैच में आज यहां 310 रन बनाए। रूट ने 64 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज हेल्स (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 और बेन स्टोक्स (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की। टलर (48) गेंद में नाबाद 61, दो छक्के और दो चौके ने अंतिम ओवरों में ताबतोड़ बल्लेबाजी करने के अलावा लियाम प्लंकेट (15) के साथ सिर्फ पांच ओवर में 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछली 13 पारियों में 11वीं बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया है। कोरी एंडरसन (55) रन पर तीन विकेट, एडम मिल्ने (79) रन पर तीन विकेट और टिम साउथी (44) रन पर दो विकेट ने हालांकि इंग्लैंड की पारी को 49.3 ओवर में समेट दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड ने सतर्क शुरूआत की। जेसन राय (13) ने टिम साउथी जबकि हेल्स ने ट्रेंट बोल्ट पर चौके के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर पारी का पहला छक्का भी जड़ा।
राय ने आठवें ओवर में मिल्ने के पहले ओवर में चौका जड़ा लेकिन एक गेंद बाद बोल्ड हो गए। हेल्स और रूट ने इसके बाद पारी को संवारा। रूट ने स्पिनर मिशेल सेंटनर पर दो छक्के और एक चौका मारा। रूट ने 20वें ओवर में जिमी नीशाम पर चौके के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हेल्स ने मिल्ने की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसी ओवर में लांग आफ पर छक्का भी जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 62 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। कप्तान इयोन मोर्गन (13) ने बोल्ट पर चौके के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी चौका जड़ा लेकिन एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची को कैच दे बैठे।
रूट ने सेंटनर की गेंद पर एक रन के साथ 52 गेंद में 50 रन पूरे किए। बेन स्टोक्स ने एंडरसन पर छक्के के साथ तेवर दिखाए और फिर बोल्ट पर चौका भी मारा। उन्होंने नीशाम पर भी दो चौके मारे। स्टोक्स ने एंडरसन पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में रूट बोल्ड हो गए। उन्होंने 64 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। इंग्लैंड के 200 रन 36वें ओवर में पूरे हुए। स्टोक्स भी इसके बाद बोल्ट की गेंद पर मिल्ने को कैच दे बैठे। उन्होंने 53 गेंद की पारी के चार चौके और दो छक्के मारे। मोईन अली (12) ने एंडरसन पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में बोल्ट ने उनका शानदार कैच लपका। सेंटनर ने आदिल राशिद (12) को पगबाधा करके इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। बटलर ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शाट खेले। उन्होंने साउथी पर दो चौके मारे। बटलर ने बोल्ट और मिल्ने पर छक्कों के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। लियाम प्लंकेट (15) ने मिल्ने पर छक्के के साथ 49वें ओवर में टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में पवेलियन लौट गए। साउथी ने मार्क वुड और जैक बाल 0 को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles