नई दिल्ली: हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली अफगानिस्तान शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को कराची के नए-नवेले नेशनल बैंक स्टेडियम में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में टेम्बा बावुमा की दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ेगी। एक बेहद बहुमुखी बल्लेबाजों का समूह साउथ अफ्रीका को स्वर्णिम कप उठाने के लिए सबसे आगे खड़ा करता है। वहीं, पिछले दो ICC विश्व कप 2023 में वनडे और 2024 में टी20, की ब्रेकआउट टीम अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में भी कुछ आश्चर्यजनक प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने पिछली बार 2024 में यूएई में एकदिवसीय सीरीज खेली थी। तब अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान ने घर में हराया। साउथ अफ्रीका पाकिस्तान में ही त्रिकोणीय सीरीज में भी मेजबान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दोनों मैच गंवा बैठा। अफगानिस्तान ने हाल ही में एकदिवसीय सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया था।
AFG vs SA, चैंपियंस ट्रॉफी मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब खेला जाएगा?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच शुक्रवार, 21 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम पर खेला जाएगा।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से खेला जाएगा?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय समयानुसार कितने बजे टॉस होगा?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे टॉस होगा।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनल पर किया जाएगा।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) पर उपलब्ध होगी।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का साउथ अफ्रीका में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का साउथ अफ्रीका में लाइव टेलीकास्ट SS क्रिकेट पर किया जाएगा।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की साउथ अफ्रीका में लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की साउथ अफ्रीका में लाइव स्ट्रीमिंग सुपरस्पोर्ट DSTV पर उपलब्ध होगी।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का अफगानिस्तान में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का अफगानिस्तान में लाइव टेलीकास्ट ATN TV पर किया जाएगा।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की अफगानिस्तान में लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की अफगानिस्तान में लाइव स्ट्रीमिंग icc.tv पर उपलब्ध होगी।
ये है अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें
अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारुकी, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नावेद जादरान, नांगेयालिया खारोटे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, रासी वैन डेर डुसेन।