19.1 C
New Delhi
Friday, February 21, 2025

Champions Trophy 2025, IND vs BAN : हृदोय-जाकेर ने संभाली पारी, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 101/5

दुबई: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का आज (20 फरवरी) पहला मुकाबला बांग्लादेश से है. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर करीब 105 रन है. जाकेर अली और तौहीद हृदोय क्रीज पर हैं. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से अब तक लगातार 11 टॉस गंवाए हैं. यह एकदिवसीय मैचों में नीदरलैंड्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड है, जिसने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे

इस मुकाबले में बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को विकेटकीपर केएल राहुलक के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर अगले ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (0) को विराट कोहली के हाथों लपकवा दिया. शान्तो के आउट होने के समय स्कोर 2 विकेट पर 2 रन था. सातवें ओवर में शमी ने मेहदी हसन मिराज (5) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. मेहदी का कैच शुभमन गिल ने लपका.

इसके बाद अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी. अक्षर ने पहले तंजीद हसन (25) को चलता कर दिया, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे. फिर अगली गेंद पर उन्होंने मुश्फिकुर रहीम (0) को आउट किया. मुश्फिकुर के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 35 रन था. अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. इस जीवनदान का जाकेर अली ने फायदा उठाया और तौहीद हृदोय के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप की है.

बांग्लादेश की पारी का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज विकेट रन
सौम्य सरकार कैच राहुल, बोल्ड मोहम्मद शमी 0
नजमुल हुसैन शान्तो कैच कोहली, बोल्ड हर्षित राणा 0
मेहदी हसन मिराज कैच शुभमन, बोल्ड मोहम्मद शमी 5
तंजीद हसन कैच राहुल, बोल्ड अक्षर पटेल 25
मुश्फिकुर रहीम कैच राहुल, बोल्ड अक्षर पटेल 0

विकेट पतन: 1-1 (सौम्य सरकार, 0.6 ओवर), 2-2 (नजमुल हुसैन शान्तो, 1.4 ओवर), 26-3 (मेहदी हसन मिराज, 6.2 ओवर), 35-4 (तंजीद हसन, 8.2 ओवर), 35-5 (मुश्फिकुर रहीम, 8.3 ओवर)

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में चंद बदलाव देखने को म‍िले. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती बाहर रहे. जबकि रवींद्र जडेजा की वापसी हुई. वहीं ऋषभ पंत को एक बार फ‍िर मायूस होना पड़ा. वॉशिंगटन सुंदर भी इस मुकाबले से बाहर बैठे.

मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्ष‍ित राणा.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 29 मुकाबले खेले, जिसमें से 18 में जीत दर्ज की है. 8 मैच हारे और 3 बेनतीजा रहे. चैम्पियंस ट्रॉफी में 5 ऐसी टीमें रही हैं, जो अब तक टीम इंडिया को हरा नहीं सकीं. यह पांचों टीमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और केन्या हैं.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच हारा नहीं है. यह आंकड़े बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के लिए भी सिरदर्द बढ़ा सकते हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था.

देखा जाए तो इस मैदान पर भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया था. एक बार हॉन्ग कॉन्ग को शिकस्त दी थी. भारतीय टीम ने यह सभी 6 वनडे मैच सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान खेले थे. तब फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles