नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस मैच से भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। टीम के लिए हर मैच जीतना अहम है तभी अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे।
IND vs BAN पिच रिपोर्ट
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों की मुफीद होती है। हालांकि इसमें स्पिनर्स का भी रोल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत-बांग्लादेश मैच के लिए ताजा पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। भारतीय टीम के पास पांच स्पिनर्स हैं और इस बात को मद्देनजर रखते हुए ही अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेगी। दुबई की पिच पर ओस की अहम भूमिका होगी। ऐसे में टॉस भी अहम होगा।
मौसम का मिजाज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम की बात करें तो फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिल सकता है। 20 फरवरी को दुबई में बारिश की संभावना कम है। दोपहर के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है हालांकि मैच के दौरान यह काफी कम रह जाएगी। मैच के दौरान रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। दिन के दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक और शाम में 20 डिग्री तक पहुंच सकता है।
दुबई स्टेडियम के रिकॉर्ड
दुबई में अब तक 58 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें पहली पारी का औसतन स्कोर 218 है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 22 मैच जीती है, वहीं चेज करने वाली टीम 34 मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब है। इस मैदान पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने साल 2015 में बनाया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट खोकर 355 रन बनाए थे। वहीं सबसे छोटा स्कोर नामीबिया ने नाम है। उन्होंने यूएई के खिलाफ 91 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने 2018 में यहां सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यहां 144 बनाए थे। वहीं शाहिद अफरीदी ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 रन देकर छह विकेट लिए। यह किसी भी गेंदबाज का यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने साल 2018 में 287/5 का स्कोर बनाया जो कि इस मैदान पर टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने यह स्कोर हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बनाया था।
कप्तान रोहित शर्मा जीत के लिए तैयार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के बारे में भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, ‘‘यह सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तरह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें सही करनी होंगी।’’ वहीं बांग्लादेश के नजमुल शांतो ने कहा, ‘‘अगर आप इस प्रारूप को देखें तो हमारी टीम काफी संतुलित है और हमें विश्वास है कि हम इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं। सभी टीम इस ट्रॉफी को जीतने में सक्षम हैं लेकिन मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो विरोधियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।