नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। एक तरफ पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो रहे हैं, तो वहीं भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में ही चार मार्च को खेला जाएगा। लेकिन किसके साथ खेला जाएगा। ये अभी तय नहीं हुआ है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक सेमीफाइनल चार मार्च को दुबई में होगा और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। अभी तक ग्रुप-ए से भारत, न्यूजीलैंड और ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। साउथ अफ्रीका के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे चांस हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली दोनों टीमें-संभवतः ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शनिवार को यूएई का सफर करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों टीमों को भेजने का फैसला इस वजह से लिया गया है ताकि उन्हें दुबई में 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल के लिए ज्यादा समय तैयारी के लिए मिल सके। वहां सिर्फ एक ही टीम रहेगी और दूसरी टीम अगले ही दिन पाकिस्तान लौट आएगी। भारत के साथ सेमीफाइनल कौन सी टीम खेलेगी ये 2 मार्च के बाद ही पता जाएगा। भारतीय टीम अभी 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच से ही तय होगा कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कौन सी टीम रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। इस मैच के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। वह दुबई के लिए निकल चुकी है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका का भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है, तो वे भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद कराची से दुबई के लिए निकलेंगे। अगर साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के मैच में कोई बड़ा उलटफेर होता है, तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगी। उस स्थिति में वे भी दुबई के लिए रवाना होंगे। यानी के भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच तो एक ही खेलेगी, लेकिन तैयारी के लिए दो टीमें दुबई पहुंचेंगी।