नई दिल्ली: मौजूदा वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मंगलवार 25 फरवरी को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में लाहौर में 352 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में कराची में अफगानिस्तान को 107 रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में उस टीम के सात सदस्य नहीं हैं जिसने 15 महीने पहले भारत में विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। कप्तान पैट कमिंस (टखना), साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (कूल्हे) और ऑलराउंडर मिचेल मार्श (पीठ) पहले ही बाहर हो चुके थे। इस महीने की शुरुआत में मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास का ऐलान कर दिया। मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया।
AUS vs SA, चैंपियंस ट्रॉफी मैच, लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय समयानुसार कितने बजे टॉस होगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे टॉस होगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनल पर किया जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) पर उपलब्ध होगी।
AUS vs SA Facts
- ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से 4 मैच हारे हैं।
- दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले सात वनडे में से केवल एक जीता है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले 5 वनडे में से 4 जीते हैं।
- ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे और T20I टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 10 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश।