27.1 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के वे कौन से धुरंधर होंगे जो इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी करीब आ रही है। इसके साथ ही इंतजार इस बात का भी किया जा रहा है कि टीम इंडिया के वे कौन से धुरंधर होंगे, जो इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। आईसीसी ने पहले ही 12 जनवरी की तारीख तय कर दी है, तब तक सभी टीमों को अपने अपने स्क्वाड का ऐलान करना है। भारत की सेलेक्शन कमेटी जब टीम को चुनने के लिए बैठेगी, तो उन्हें काफी ज्यादा माथापच्ची करनी होगी। ये काम इतना आसान नहीं होने वाला। खास तौर पर भारत के लिए तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको लेकर सस्पेंस है और उसमें से कौन टीम में अपनी जगह बना पाएगा, इससे पर्दा उठना बाकी है।

विश्व कप 2023 के बाद से अब तक भारत ने नहीं खेले हैं

साल 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने ज्यादा वनडे मुकाबले खेले ही नहीं हैं। जो खेले भी हैं, उसमें प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल यानी 2024 में भारत ने तीन वनडे मैच खेले और एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई। हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब ये तय सा नजर आ रहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अब पीटीआई के हवाले से खबर सामने आई है, उसमें कहा जा रहा है कि केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा के लिए टीम में जगह पक्की नहीं है। खास बात ये है कि ये तीनों ही खिलाड़ी वनडे विश्व कप की टीम में शामिल थे।

मोहम्मद, रवींद्र और केएल को लेकर सवाल

वनडे विश्व कप 2023 के दौरान ही मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे, इसलिए वे तब से लेकर अब तक टीम से बाहर हैं। वहीं बात अगर रवींद्र जडेजा की करें तो उन्होंने तब से लेकर कोई भी वनडे भारत के लिए नहीं खेला है। उन्हें आराम दिया गया है या​ फिर वे टीम से बाहर हैं, इसको लेकर कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। बात अगर केएल राहुल की करें तो वनडे विश्व कप के बाद ज​ब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तब राहुल टीम में थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बीच से वे अपनी जगह खो बैठे। ऐसे में राहुल की वापसी हो पाएगी कि नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। राहुल को लगातार इस बात को लेकर घेरा जाता है कि वे धीमी बल्लेबाजी करते हैं। टेस्ट में तो वे खुद को फिट साबित कर चुके हैं, लेकिन वनडे में धीमी ​बल्लेबाजी टेंशन का सबब बन जाती है।

पंत होंगे चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट कीपर ही पहली च्वाइस

इस बीच केएल राहुल के लिए दिक्कत ये भी है कि अब ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है। वनडे विश्व कप 2023 में टीम के साथ नहीं थे। लेकिन अब वे फिट हैं तो पूरी उम्मीद है कि वे ही चैंपियंस ट्रॉफी में पहली च्वाइस के विकेटकीपर होंगे। अगर पंत फिट हैं और खेलते हैं तो फिर वैसे भी राहुल के लिए जगह नहीं बन पाएगी। वहीं टॉप आर्डर में माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। टी20 और टेस्ट में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके यशस्वी जायसवाल को अभी तक भारत के लिए वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है। अब हो सकता है कि यशस्वी जायसवाल वनडे टीम में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दें।

रोहित और शुभमन के अलावा यशस्वी जायसवाल को सकते हैं तीसरे ओपनर

चैंपियंस ट्रॉफी में वैसे तो रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन बैकअप ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को भी मौका मिलने की संभावना है। वैसे भी शुभमन गिल का फार्म इस वक्त उस तरह का नहीं चल रहा है, जैसा होना चाहिए। इसलिए अगर शुभमन ठीक बल्लेबाजी नहीं कर पाए तो प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है। हो सकता है कि इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी में जायसवाल को लेकर जाने की बात हो रही हो।

किशन और संजू में से किसी एक को दिया जा सकता है मौका

ऋषभ पंत के अलावा अगर बैकअप विकेट कीपर को ले जाना है तो फिर ईशान किशन और संजू सैमसन भी एक मजबूत दावेदार हैं। ईशान किशन तो पिछले लंबे अर्से से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन संजू सैमसन लगातार टी20 टीम का हिस्सा हैं और प्रदर्शन भी बेहतर कर रहे हैं। यानी अगर ऐसी बात होती हैं तो संजू सैमसन का दावा सबसे ज्यादा मजबूत माना जा सकता है। इसके अलावा बात अगर रवींद्र जडेजा की करें तो उनके खेल का लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में अगर उनका पत्ता कटता है तो अक्षर पटेल एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर का भी सेलेक्शन करीब करीब पक्का है। रवींद्र जडेजा वैसे भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं।

शमी की वापसी पर से पर्दा उठना अभी बाकी

सबसे रोचक मामला मोहम्मद शमी को लेकर है। वे साल 2023 के वनडे विश्व कप के बाद से अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं। वे घरेलू क्रिकेट तो खेल ही चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एनसीए की ओर से भी उन्हे हरी झंडी नहीं दी गई है। इस बीच पेंच ये फंसा है कि जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे कि नहीं। अगर जसप्रीत बुमराह बाहर होते हैं तो फिर मोहम्मद शमी का टीम में होना जरूरी है। उम्मीद है ​कि जल्द ही इस पूरे मामले पर से पर्दा उठ जाएगा और सारी तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन के दावेदार: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह या तिलक वर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles