नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को दुबई में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी तो वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस नॉकआउट मुकाबले में भारत का हर बैटर अच्छा करे ऐसी उम्मीद सबको होगी, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं क्योंकि ये दोनों टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
वैसे आईसीसी नॉकआउट मैचों की बात करें तो इसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सब पर भारी हैं और सबसे ज्यादा रन भी उन्हीं के नाम हैं जबकि रोहित शर्मा भी कम नहीं हैं और वो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। नॉकआउट मैचों में कोहली का बल्ला खूब चलता है और वो आंकड़े जाहिर करते हैं ऐसे में वो कंगारू टीम के खिलाफ अगर अच्छा स्कोर करते हैं तो इससे अच्छा क्या हो सकता है।
आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की बात करें तो कोहली पहले स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक 52.16 की शानदार औसत के साथ सबसे ज्यादा 939 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 43.33 की औसत के साथ 780 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूद हैं जिन्होंने 45.68 की औसत से 731 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 50.53 की औसत से 657 रन बनाए थे। वहीं कुमार संगकारा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने 39.67 की औसत के साथ 595 रन बनाए थे। यानी इस टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं विराट कोहली अगर कंगारू टीम के खिलाफ 61 रन बना लेते हैं तो वो आईसीसी नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन जाएंगे।
आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैटर
विराट कोहली- 939 रन
रोहित शर्मा- 780 रन
रिकी पोंटिंग- 731 रन
सचिन तेंदुलकर- 657 रन
कुमार संगकारा- 595 रन