भोपाल। प्रथम चैम्पियन्स ट्रॉफी ओपन में आज का पहला मैच कैनियन क्लब और रॉयल क्लब के मध्य खेला गया। जिसमे कैनियन ने टॉस जीत कर पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए जिसमे जीतू ने 77 रन और अंकित लोधी ने 46 रन बनाए । रॉयल क्लब की वाजिद ने 3 , जोएब ने 2और अज़हर ने 1 विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल क्लब की टीम 119 रन बनाकर आलआउट ही गयी रॉयल क्लब की तरफ से तौसीफ ने 18 और रोजिल ने 16 रनों का योगदान दिया । कैनियन की तरफ से रूपेश ने 3 , अंकित ने 2 , अभिषेक और शरद ने 1-1 विकेट लिया। कैनियन क्लब ने यह मैच 91 रनो से जीत लिया । मैन ऑफ़ द मैच जीतू 77 रन और 1 विकेट रहे ।
आज का दूसरा मैच आमिर इलेवन और अलीशा क्लब के मध्य खेला गया जिसमे आमिर क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया । आमिर इलेवन की टीम ने पहले बल्लबाज़ी करते हुए 126 रन बनाकर आलआउट हो गयी । आमिर इलेवन की तरफ से साबिर ने 58 और ईसा ने 33 रनों का योगदान दिया। अलीशा क्लब की तरफ से मुदस्सिर, जावेद, फहाद, अरविन्द चौहान ,विशाल ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी अलीशा क्लब ने रवि नरवारे के 25 गेंदो पर 45 रन और अरविन्द चौहान के 12 गेन्द पर 26 रनों की बदौलत 15 ओवर में 127 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया । आमिर क्लब की तरफ से साबिर , अज़हर और रिजवान ने 1-1 विकेट लिया । मैन ऑफ़ द मैच अरविन्द चौहान 26 रन और 2 विकेट रहे ।