नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला 8 साल के बाद दुबई में ले लिया। रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी, विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तन को 6 विकेट से हरा दिया और लगभग सेमीफाइनल में जगह बना ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की इस जीत से कप्तान रोहित काफी खुश नजर आए और जीत का श्रेय भारतीय खिलाड़ियों को दिया साथ ही उन्होंने अपनी इंजरी पर भी अपडेट दी।
पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोका का श्रेय गेंदबाजी यूनिट को जाता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को हराने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में जिस तरह से हमने शुरुआत की वो शानदार था। पाकिस्तान को कम स्कोर पर हमने रोक दिया और इसका श्रेय गेंदबाजी यूनिट को जाता है। हमें पता था कि रोशनी में बैटिंग करना थोड़ा आसान हो जाता है, लेकिन बाद में विकेट धीमा हो गया था। मध्यक्रम में अक्षर, कुलदीप और रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें पता है कि टीम को उनसे क्या चाहिए। रिजवान और शकील ने अच्छी साझेदारी की थी, लेकिन हमारे लिए अहम ये था कि हम इस खेल को हाथ से नहीं जाने दें।
सभी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हार्दिक, हर्षित और शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की हमें उसे नहीं भूलना चाहिए। अगर आप हमारी गेंदबाजी को देखें तो सभी ने शानदार प्रदर्शन किया और उस पिच पर वही किया जिसकी जरूरत थी। हमारे खिलाड़ी काफी मैच एक साथ खेले हैं और वो समझते हैं कि वनडे में किसी तरह से काम करने की जरूरत है। कई बार यह काफी मुश्किल हो सकता है, जब कुछ खिलाड़ियों को 10 ओवर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता क्योंकि हमारे पास छह गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर और कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि पिछले मैच में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
कोहली को देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है और वह टीम के लिए खेलना चाहते हैं। वह वही करना चाहते हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं, यानी मैदान पर जाकर उन्होंने वही पाकिस्तान के खिलाफ किया और टीम को जीत दिलाई। पिछले कुछ वर्षों में हमने ऐसा होते देखा है और ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। उनके लिए मैदान पर उतरना, खेल को खत्म करना और फिर अन्य खिलाड़ियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलना अच्छा रहा। कप्तान रोहित ने सबसे अंत में अपनी इंजरी के बारे मेंं कहा कि फिलहाल यह (हैमस्ट्रिंग) ठीक है।