नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उन्हें पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। इस हार के कारणों में एक बड़ा कारण था बाबर आजम की धीमी पारी। इस स्टार बल्लेबाज ने 90 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बाबर आजम को सलाद दी है कि उन्हें अपने लिए नहीं बल्कि अपनी टीम को जिताने के लिए खेलना चाहिए।
स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष का सामना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा कि बाबर को स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘स्पिनर्स के खिलाफ बाबर का फुटवर्क अच्छा नहीं था। वह अपने पैरों का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। वह गेंद तक नहीं पहुंच रहे थे। वह गेंद के उसके पास आने का इंतजार कर रहा था। वह प्रतिबद्ध नहीं था। वह गेंद को फ्लिक करके सिंगल लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां एक स्क्वायर लेग फील्डर था। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘उसने कोई स्वीप शॉट या पैडल स्वीप खेलने की कोशिश नहीं की। आजकल, रिवर्स स्वीप भी स्पिनर की लंबाई को बिगाड़ने का एक विकल्प है। ऐसा लगता है कि उस पर मानसिक दबाव है।’
पुजारा की सलाह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुजारा ने कहा कि बाबर आजम को अपने लिए नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में, आपको आज़ादी से बल्लेबाजी करने की ज़रूरत होती है, वह एक स्वाभाविक स्ट्रोक खिलाड़ी है। उसे और अधिक आज़ादी से बल्लेबाजी करने की ज़रूरत है। उसे स्ट्राइक रोटेट करने और बाउंड्री लगाने की ज़रूरत है। वर्तमान समय में 70 और 80 का स्ट्राइक रेट पर्याप्त नहीं है। आपको अपने रनों के लिए खेलने की ज़रूरत नहीं है।’
मैच का पूरा हाल
सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लैथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैम्पियन पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में बुधवार को 60 रन से हरा दिया । यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाये जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 320 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाये ।