30.1 C
New Delhi
Saturday, March 15, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो वरुण चक्रवर्ती को मिली थी जान से मारने की धमकी, खुद सुनाई दास्तां

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के चैंपियन बनने में गेंद से अहम भूमिका निभाने वाले वरुण चक्रवर्ती को अतीत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने 2021 में दुबई में टी20 विश्व कप में भारत के लिए डेब्यू किया तो उन्हें उस समय उतनी सफलता नहीं मिली। भारत सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। बाइक सवार कुछ लोगों एयरपोर्ट से उनका पीछा किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वरुण चक्रवर्ती ने यूट्यूब चैनल पर एंकर गोबीनाथ के साथ बात करते हुए कहा, “2021 वर्ल्ड कप के बाद मुझे धमकियां मिलने लगीं। ‘भारत मत आना। अगर कोशिश करोगे तो नहीं आ पाओगे।’ लोग मेरे घर आए और मुझे ढूंढ़ने लगे। मुझे कई बार छिपना पड़ा। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था तो कुछ लोगों ने बाइक से मेरा पीछा किया। ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि प्रशंसक भावुक होते हैं।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरुण ने कहा, “जब मैं उन चीजों और अब मुझे मिल रही प्रशंसा को देखता हूं, तो मैं खुश हो जाता हूं। मैं यह विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि सभी अच्छी चीजें एक ही बार में हो रही हैं। मैं इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहता हूं। मैंने असफलताओं का सामना किया है और मैं जानता हूं कि आलोचना कितनी बुरी हो सकती है।”

वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 9 विकेट चटकाए। इसमें टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेना भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चक्रवर्ती ने कहा, “मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली थी, क्योंकि मैंने केवल चार मैच खेले थे। जब मैंने उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो मुझे लगा कि मैं टीम में शामिल होने लायक हूं और मेरे लिए जगह है। लेकिन मुझे इस सफलता की उम्मीद नहीं थी।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरुण चक्रवर्ती ने कहा, “मुंबई में टी20 सीरीज का फाइनल खेलने के बाद मैं चेन्नई लौटने की तैयारी कर रहा था। मुझे चेन्नई के लिए टिकट भी मिल गए थे। लेकिन अगली सुबह मुझे बताया गया कि मैं वनडे टीम में भी हूं और नागपुर आने को कहा गया। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं इसके लिए कोई कपड़े या कुछ भी नहीं ले गया था। मैंने अपने परिवार से नागपुर के लिए सामान भेजने को कहा।” चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर भारत के टेस्ट की कमान मिल सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles