नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फरवरी में होना है। टूर्नामेंट के लिए 100 से कम दिन बाकी हैं, लेकिन अबतक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसके आयोजन को लेकर आमने-सामने हैं। बीसीसीआई चाहता है कि सुरक्षा भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान न जाए। उसके मैच कहीं और हो। खिलाड़ियों की सुरक्षा को इसका कारण बताया है। वहीं पीसीबी इसके खिलाफ है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, बीते सप्ताह खबर आई कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर तैयार हो गया है। भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। इस लेकर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा दावा किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 444 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल पहले से ही तय था। अख्तर ने पाकिस्तान के रुख का बचाव भी किया।
पीसीबी का किया बचाव
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, अख्तर ने कहा, “आपको मेजबानी के अधिकार और राजस्व के लिए भुगतान किया जा रहा है और यह ठीक है,हम सभी इसे समझते हैं। पाकिस्तान का रुख भी उचित है। उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी – क्यों नहीं? एक बार जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और वे आने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो उन्हें हमारे साथ ज्यादा रेट पर राजस्व साझा करना चाहिए। यह एक अच्छा फैसला है।”
इंडिया में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, विशेष रूप से भारत में भविष्य के टूर्नामेंटों में उनकी भागीदारी के संबंध में। उन्होंने कहा, “भविष्य में भारत में खेलने के मामले में हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि इंडिया में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ। मैं समझता हूं कि हाइब्रिड मॉडल पहले ही तय हो चुका था।”
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 3 शर्त
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ शर्तों के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मुख्य तौर पर 3 शर्तें रखी हैं। ये 3 शर्त क्या हैं? जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।