नई दिल्ली: भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाने से बस एक कदम दूर है। भारत का अगला मैच 4 मार्च को मजबूत कंगारू टीम को खिलाफ दुबई में होना है और भारत को इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए इस टीम को हराने की सख्त जरूरत है। वैसे तो कंगारू टीम ऐसी नहीं है जिसे हराया नहीं जा सकता, लेकिन इस टीम की फाइटिंग स्पिरिट ऐसी है जिसकी वजह से ये किसी भी टीम को टक्कर देने में कामयाब हो पाते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई में बेशक पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस हेडलवुड जैसे खिलाड़ी नहीं थे, फिर भी ये टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई और लीग स्टेज के मैचों में इस टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली है। अब सामना भारत से है और वो भी दुबई में जहां भारत ने अपने सभी लीग मैच खेले हैं और इस जगह से भारत अच्छी तरह से वाकिफ हो चुकी है जो टीम इंडिया के हक में जाता है। दुबई के कंडीशन में टीम इंडिया पूरी तरह से ढल चुकी है जिसका फायदा भारत को जरूर मिलेगी जबकि कंगारू टीम के साथ ऐसा नहीं है।
वैसे देखा जाए तो कंगारू टीम की बल्लेबाजी व तेज गेंदबाजी अच्छी दिख रही है, लेकिन ये टीम जिस तरह पर टीम इंडिया से मात खाती नजर आ रही है वो है स्पिन डिपार्टमेंट। दुबई की पिच पर हमने देखा है कि शुरुआत में रन बनते हैं, लेकिन बाद में पिच स्लो हो जाती है और स्पिनरों को फायदा मिलता है। हालांकि भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच नई पिच पर खेला जाएगा, लेकिन यहां के मिजाज में ज्यादा फर्क हो ऐसा नहीं दिखता है।
कंगारू टीम में अगर स्पिन अटैक की बात करें तो इसमें एडम जंपा हैं और उनका साथ देने के लिए ग्लेन मैक्सवेल होंगे। यानी मुख्य स्पिनर के रूप में ये दोनों गेंदबाज ही नजर आ रहे हैं। इसमें भी ग्लेन मैक्सवेल कितने प्रभावी होंगे ये भी देखने वाली बात होगी और भारत को इसी कमी का फायदा उठाना है। दूसरी तरफ भारत की स्पिन अटैक कंगारू टीम के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और इस बात की संभावना है कि टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ सेमीफाइनल में उतर सकती है। भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और नई स्पिन सनसनी वरुण चक्रवर्ती हैं और ये चारों ही विकेट निकालने में माहिर हैं।
दुबई पर अगर इनका दांव चल गया और भारत का स्कोर 270 के पार पहुंच गया तो इसे चेज करना कंगारू टीम के लिए मुश्किल हो जाएगा। हालांकि इस मैच में टॉस की भी बड़ी भूमिका हो सकती है और अगर भारत ने टॉस जीता तो उसे बैटिंग करने का फैसला करते हुए कम से कम 270 के स्कोर तक पहुंचने की जरूरत होगी। भारत अगर ऐसा कर पाता है तो फिर टीम के चारों स्पिनर कंगारू टीम की एक नहीं चलने देंगे।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।