32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Champions Trophy: टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोमांच अब चरम पर है। दो दिन बाद से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है जिसमें टॉप 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है लेकिन भारत के सभी मैच दुबई में होने वाले हैं। दुनिया भर की टॉप टीमों के बीच होने वाले इवेंट में कई खिलाड़ियों पर नजर होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है। इसमें विजेता से लेकर सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों से लेकर मैच के परिणाम को लेकर भी भविष्यवाणी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह, इंजमाम-उल-हक, नवजोत सिंह सिद्धु और शाहिद अफरीदी बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। सभी खिलाड़ियों से रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट कौन लेगा और सबसे ज्यादा रन किसके नाम होंगे।

युवराज सिंह के मुताबिक उनके स्टुडेंट शुभमन गिल भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे वहीं विकेट लेने के मामले में उन्होंने मोहम्मद शमी को सबसे आगे बताया। वहीं शाहिद अफरीदी के मुताबिक उनके दामाद शाहीन अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेंगे और सबसे ज्यादा रन बाबर आजम बनाएंगे। इंजमाम उल हक ने भी बाबर को भी सबसे ज्यादा रन बनाने का दावेदार बताया हालांकि उन्होंने विकेट लेने के मामले में हारिस रऊफ पर भरोसा जताया। युवराज सिंह ने यहां यह भी कहा कि दुबई की कंडीशंस देखते हुए उन्हें लगता है कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। साथ ही युवराज ने यह भी कहा कि हार्दिक पंड्या वह खिलाड़ी हैं जो कि मैच का रुख मोड़ने का दम रखता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles