नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली और इसके दम पर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए जहां पहले रिकी पोंटिंग मौजूद थे। कोहली ने अपनी पारी के दम पर पूर्व कंगारू कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग को पछाड़ दिया और उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पोंटिंग थे जिन्होंने 560 मैचों में 27,483 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली ने 547 मैचों में 27,503 रन बनाकर उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया और तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। अब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जबकि दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर
सचिन तेंदुलकर- 34,357 रन
कुमार संगकारा- 28,016 रन
विराट कोहली- 27,503 रन
रिकी पोंटिंग- 27,483 रन
महेला जयवर्धने- 25,957 रन
कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर ये टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी साथ ही श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। श्रेयस ने 56 रन बनाए तो वहीं भारत ने 42.3 ओवर मे 4 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।