नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया को इस ट्रॉफी के लिए बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और भारत के पास इसे हासिल करने का फिर से काफी अच्छा मौका है। ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए अहम होगा क्योंकि अपने क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में चल रहे इन स्टार खिलाड़ियों का ये आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 4 साल पर किया जाता है और अगली बार शायद ही ये दोनों खिलाड़ी इसमें भारत के लिए खेलते हुए नजर आएं ऐसे में ये दोनों स्टार बल्लेबाज इसमें जोरदार प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे। रोहित और कोहली भारत के लिए पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी के इस इवेंट में अब तक रोहित व कोहली में से कौन रन बनाने के मामले में आगे हे साथ ही इस टूर्नामेंट में दोनों में से किसने ज्यादा शतक लगाए हैं तो वहीं किसके नाम पर सबसे ज्यादा चौके व छक्के दर्ज हैं।
रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इसमें खेले 13 मैचों की 12 पारियों में 88.16 की शानदार औसत के साथ 529 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इन मैचों में कोई शतक नहीं लगाया है जबकि उनके नाम पर 5 अर्धशतक दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन रहा है। 13 मैचों में उन्होंने 53 चौके और 8 छक्के लगाए हैं।
इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैच खेले हैं। 10 मैचों की 10 पारियों में हिटमैन ने इसमें 53.44 की औसत के साथ 481 रन बनाए हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। इस इवेंट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर नाबाद 123 रन रहा है जबकि उन्होंने 51 चौके और 8 छक्के लगाए हैं।