नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन बनेगा इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने बताया। उथप्पा ने भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले जतिन सप्रू से बात करते हुए इसकी भविष्यवाणी की और बताया कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हो सकता है। उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारत के अगले कप्तान के नाम के बारे में बताया।
अय्यर हो सकते हैं भारत के अगले कप्तान
रोहित शर्मा ने जब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट ले ली थी तब सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया था और मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान अक्षर पटेल हैं। वहीं रोहित शर्मा भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान हैं। वनडे में शुभमन गिल भारत के उप-कप्तान हैं जबकि टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं। अब रोहित शर्मा के बाद कौन भारतीय टीम का कप्तान होगा इसके बारे में किसी के लिए बताना जरा मुश्किल है, लेकिन उथप्पा के मुताबिक रोहित के बाद भारतीय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकते हैं।
भारत के अगले कप्तान के रूप में शुभमन गिल को देखा जा रहा है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन जब रॉबिन उथप्पा से पूछा गया कि वो किस खिलाड़ी को भारत के अगले कप्तान के रूप में देखते हैं तो इसके लिए उन्होंने श्रेयस अय्यर का नाम लिया। उथप्पा ने कहा कि वो इसके लिए श्रेयस अय्यर का नाम लेंगे क्योंकि उनमें एक कप्तान के लिए जो बातें होनी चाहिए वो सबकुछ मौजूद हैं।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी की थी और इस टीम को चैंपियन बनाया था तो वहीं विजय हजारे के इस सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए कप्तानी की थी और इस टीम को चैंपियन बनाया था। श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का खासा अनुभव है और उनकी जिस तरह की समझ खेल को लेकर है उसके बाद अगर वो भारतीय टीम के कप्तान बनते हैं तो इस टीम को सफलता की नई ऊंचाई तक ले जा सकते हैं।