16.5 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

Champions Trophy: केएल राहुल ने सेमीफाइनल की जीत के बाद आखिरी क्यों कही यह बात, मैं और क्या करके दिखाऊं?

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का भी अहम रोल रहा। भारतीय टीम जब मुश्किल स्थिति में थी तब केएल राहुल ने 34 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। इस पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल थे। वह नाबाद रहे और विजयी छक्का भी उनके बल्ले से निकला।

काफी लोग इस फैसले से सहमत नहीं थे

केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने पर काफी चर्चा हुई थी। काफी लोग इस फैसले से सहमत नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल ने सेमीफाइनल की जीत के बाद बताया कि जब लोग लगातार उनके चुने जाने पर सवाल उठाते हैं तो उनपर इसका काफी असर होता है।

केएल राहुल कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मेरा मतलब है कि 2020 से ही मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं और कई बार लोग भूल जाते हैं कि मैं यहीं बल्लेबाजी कर रहा हूं। और हर बार जब मैं किसी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करता हूं और फिर वनडे सीरीज, वनडे क्रिकेट से ब्रेक होता है और फिर हम चार या पांच महीने बाद वापस आते हैं तो फिर से एक सवालिया निशान होता है कि ‘क्या वह इलेवन में खेलेगा, वह कहां फिट बैठता है’ और कभी-कभी मैं वहीं बैठकर सोचता हूं कि मैं और क्या कर सकता हूं।’

रोहित ने हमेशा मेरा समर्थन किया है

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे जहां भी खेलने के लिए कहा गया, मैंने खेला और मुझे लगता है कि मैंने अपनी भूमिका निभाई है। रोहित पिछले चार-पांच सालों से कप्तान हैं, और उन्होंने मुझे जो भी बताया, मुझे लगता है कि मैंने अपनी क्षमता के अनुसार वह किया है। और मुझे पता है कि रोहित भी ऐसा ही महसूस करते हैं और उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है और मेरा साथ दिया है।’

राहुल और विराट की अहम साझेदारी ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा, ‘जब मैं अंदर गया और जब मैंने 10-12 गेंदें खेलीं तो मैंने उनसे कहा कि तुम बल्लेबाज हो जिसे अंत तक खेलना है। और मुझे कोशिश करने दो और हिट करने दो या मुझे एक ओवर में एक मौका लेने दो। क्योंकि जैसा कि तुमने कहा कि हमें केवल 6 रन और उससे अधिक की जरूरत थी। लेकिन उस विकेट पर 6 रन और उससे अधिक 8-8.5 के बराबर लग रहे थे। इसलिए, आपको एक मौका और एक ओवर, एक चौका या एक छक्का लेना था।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles