भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग अंडर-14 एवं अंडर-16 2017-18 में आज से अंडर-16 लीग दो दिवसीय 90-90 ओवर के मैच प्रारंभ हुए, पहला मैच भोजपुर क्रिकेट क्लब एवं आर.सी.सी बावे अली के बीच प्रारंभ हुआ भोजपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया उनकी पूरी टीम 46 ओवर में 156 रन बनाकर आउट हो गई। हर्षित मेती 55 रन, देवेन्द्र पांचाल 34 रन, प्रयाग विश्वकर्मा 21 रन, शिवांग नेगी ने 19 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। आर.सी.सी. बावे अली की ओर से गेंदबाजी करते हुए शक्ति साहू 3, सैयद अली 2, दिवांश चौहान 2, अनुराग यादव एवं निशचल थिरथानी ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। जवाब में आर.सी.सी. बावे अली 23 ओवर में 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। संस्कार सिंह 29 रन एवं निशचल 14 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। भोजपुर क्रिकेट क्लब की ओर से देवेन्द्र पांचाल ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर, 2 मिडीन, 34 रन एवं 10 विकेट आउट किए, दिन का खेल खत्म होने तक भोजपुर क्लब ने 21 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिये है। कृष्णा राजोरिया 57 रन, शिवांग नेगी 33 नाबाद एवं देवेन्द्र पांचाल ने 3 रन नाबाद खेल रहे है। आर.सी.सी. बावे अली की ओर से सलीम खान, शक्ति साहू एवं सैयद अली ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। भोजपुर क्लब के पास 218 रन की कुल बढ़त हो गई है एवं कल मैच का दूसरा व अंतिम दिन है।