नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स लगभग प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई जबकि हैदराबाद ने अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई को उनके घरेलू मैदान पर हराने में सफलता हासिल की।
चेन्नई ने हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में चेन्नई को उनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से हार मिली क्योंकि टीम के ज्यादातर बल्लेबाज नहीं चल पाए और टीम को जीतने के लिए जिस तरह से स्कोर की जरूरत थी वो बोर्ड पर नहीं लग पाया। धोनी ने भी मैच के बाद स्वीकार किया कि वो जीतने के लायक स्कोर नहीं बना पाए और उन्हें 15-20 रन ज्याद बनाने की जरूरत थी।
इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया उसकी तारीफ करनी होगी क्योंकि उनकी घातक गेंदबाजी का ही ये असर था कि चेन्नई पहली बार आईपीएल में अपने मैदान पर ऑलआउट हुई और 20 ओवर भी पूरा नहीं खेल पाई। इस मैच में हैदराबाद के लिए सबसे असरदार गेंदबाज हर्षल पटेल रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट और पैट कमिंस को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।
धोनी के कप्तान बनने के बाद भी चेन्नई की किस्मत नहीं बदली और वो इस सीजन में 5 में से 4 मुकाबले अपने घर में हार गई। इससे पहले सीएसके ने साल 2008 और फिर साल 2012 सीजन में भी 4 मैच अपने घर में हारी थी। अब साल 2025 में भी ऐसा हुआ और इस टीम ने तीसरे सीजन में अपने घर में 4 मैच गंवा दिए। अब अगर इस सीजन में सीएसके एक और मैच अपने घर में हार जाती है तो वो एक सीजन में अपने घर में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बना लेगी।
एक सीजन में चेपक में CSK की सबसे ज्यादा हार
2008 में चार (7 मैच)
2012 में चार (फाइनल सहित 10 मैच)
2025 में चार (5 मैच)