39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

शतरंज चैम्पीयनशीपः रेल्वे और एयर इण्डिया संयुक्त बढ़त पर

भोपाल। अखिल भारतीय शतरंज संघ के सयुंक्त तत्वाधान में बंसल इंस्टीट्यूट भोपाल में चल रही 37वीं नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप में चार चक्रो के समाप्ती पर पुरुष वर्ग में एयर इंडिया और रेल्वे ;एद्ध नें अपने सभी मैच जीतते हुए 8 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । आज एयर इंडिया नें टॉप सीड टीम एयर पोर्ट अथॉरिटी को करीबी मुक़ाबले में 2ण्5 .1ण्5 से तो रेल्वे ;एद्ध नें वियुगम तमिलनाडु को 4.0 से पराजित करते हुए शीर्ष पर स्थान बना लिया है । एयर इंडिया की जीत नें इंटरनेशनल मास्टर नारायण श्रीनाथ नें मुख्य भूमिका निभाते हुए टॉप सीड ग्रांड मास्टर श्यामसुंदर को पराजित किया तो रेल्वे के सभी चारो खिलाड़ियों नें जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया । कल दोनों टीमें आपस में मुक़ाबला खेलेंगी एअन्य प्रमुख परिणामो को रेल्वे ;बीद्ध नें भी आज तमिलनाडु को 3.1 सेए एलआईसी नें बीएसएनएल को 2ण्5.1ण्5 से एकर्नाटका नें राजस्थान को 2ण्5.1ण्5 से और मेजबान मध्य प्रदेश नें गुजरात को 2ण्5.1ण्5 से पराजित किया । मध्य प्रदेश की जीत में मनीष जोशी और अश्विन डेनियल नें प्रमुख भूमिका निभाते हुए जीत दर्ज की । देश भर की 44 टीम के बीच खेली जा रही स्पर्धा मे 4 चक्रो के बाद एयर इंडिया और रेल्वे ;एद्ध 8 अंको के साथ सयुंक्त पहले एरेल्वे ;बीद्ध 7 अंको के साथ दूसरे और एयरपोर्ट अथॉरिटीएमध्य प्रदेश एएलआईसी एकर्नाटका 6 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है
वही महिला वर्ग में तीसरे चक्र के एयर पोर्ट अथॉरिटी नें आज गुजरात को 4.0 से पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । वही टॉप सीड एयर इंडिया को एलआईसी नें ड्रॉ पर रोक लिया । तमिलनाडु नें हिमाचल प्रदेश को 4.0 से तो मध्य प्रदेश नें पंजाब को 4.0 से पराजित किया । तीन चक्रो के बाद महिला वर्ग में एयर पोर्ट अथॉरिटी 6 अंको के साथ पहले एएलआईसी और एयर इंडिया 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे और तमिलनाडु एमध्य प्रदेश बंगाल और गुजरात 4 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है । 5 जनवरी को पुरुष वर्ग का पाँचवां और छठवा तो महिला वर्ग का चौंथा राउंड खेला जावेगा। पुरुष वर्ग कुल 9 तो महिला वर्ग में कुल 7 राउंड में नेशनल चैंपियनशिप खेल जावेगी। प्रतियोगिता का संचालन भारत के सबसे अनुभवी इंटरनेशनल आर्बिटर प्रोफेसर आर अनन्तराम कर रहे है । 2 से 8 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता जिसे टीम स्पर्धा में शतरंज की सबसे मुख्य स्पर्धा माना जाता है पहली बार मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही है ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles