भोपाल। अखिल भारतीय शतरंज संघ के सयुंक्त तत्वाधान में बंसल इंस्टीट्यूट भोपाल में चल रही 37वीं नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप में दो चक्रो के समाप्ती पर पुरुष वर्ग में एलआईसी एयर पोर्ट अथॉरिटी मध्य प्रदेश वियग्म तमिलनाडू एयर इंडिया रेल्वे टीम ए और बी बीएसएनएल तमिलनाडू एऔर कर्नाटका दोनों मैच जीत कर 4 अंको के साथ तीसरे चक्र में प्रवेश कर गए है । पूरे भारत के लगभग सभी राज्यो से मिलाकर कुल 44 टीमे प्रतिभागिता कर रही है । आज दूसरे राउंड में टॉप सीड एयर पोर्ट अथॉरिटी नें तामिलनाडु बी को 3ण्5.0ण्5 से एरेल्वे नें दिल्ली को 3ण्5.0ण्5 से एएयर इंडिया नें बिहार को 4.0 से एरेल्वे बी नें केरला को 4.0 से ए वियग्म तमिलनाडू नें सर्विसेस को 3.1 से एएलआईसी नें राजस्थान को 4.0 से एकर्नाटका नें गुजरात को 2ण्5.1ण्5 ए मध्य प्रदेश नें आनंद क्लब गुजरात को 4.0 से पराजित किया ।
महिला वर्ग में गुजरात ए एयर पोर्ट अथॉरिटीए एलआईसी और एयर इंडिया टीम नें अपने दोनों मैच जीतकर तीसरे चक्र में 4 अंको के साथ प्रवेश कर लिया है । महिला वर्ग में प्रमुख तौर पर एयर इंडिया नें तमिलनाडू को 2ण्5.1ण्5 से ए एयर पोर्ट अथॉरिटी नें बंगाल को 3ण्5.0ण्5 से एएलआईसी नें मध्य प्रदेश को 3.1 से एगुजरात नें तेलंगना को 4.0 से पराजित किया । महिला वर्ग में कुल 13 टीमे खेल रही है ।
पुरुष वर्ग कुल 9 तो महिला वर्ग में कुल 7 राउंड में नेशनल चैंपियनशिप खेल जावेगी । प्रतियोगिता का संचालन भारत के सबसे अनुभवी इंटरनेशनल आर्बिटर प्रोफेसर आर अनन्तराम कर रहे है । 2 से 8 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता जिसे टीम स्पर्धा में शतरंज की सबसे मुख्य स्पर्धा माना जाता है पहली बार मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही है।