शारजाह: भारतीय शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी ने शारजाह मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की और पहले दौर में अजरबेजान के एल्ताज सफरली को हराया। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी अर्जुन ने सफरली को हराकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की।
अर्जुन के अलावा भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम और पी इनियान ने 52,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के इस टूर्नामेंट में क्रमश: हमवतन भरत सुब्रमण्यम और ईरान के ईरानी पौया को हराकर जीत से शुरुआत की। भारतीय मूल के दो युवा खिलाड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा और इंग्लैंड के श्रेयस रॉयल ने भी जीत हासिल की। अभिमन्यु ने कजाखस्तान के राजा ऋत्विक और श्रेयस ने रिनात जुमाबायेव को मात दी। अन्य भारतीयों में एसएल नारायणन ने तुर्किये के सनल वहाप से अंक बांटे, जबकि युवा तुर्क यागिज कान एर्दोगमस ने निहाल सरीन से ड्रा खेला। टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय महिला जीएम डी हरिका ने अर्मेनिया की मैनुअल पेट्रोसियन से अंक बांटे।