40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Chess: पांच राउंड के बाद एल श्रीहरि शीर्ष पर,विक्रमादित्य और एम. फाकिर के बीच कड़ा मुकाबला

भोपाल: पहली यूनिकार्न इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट के पांच राउंड पूरे होने के बाद इंटरनेशनल मास्टर और प्रतियोगिता के प्रथम वरीय एल श्रीहरि सभी को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं। सोमवार तक एल श्रीहरि पांच अंकों के साथ बढ़त कायम रखे हुए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन आनंद नगर स्थित टीआईटी कालेज में किया जा रहा है। इनके अलावा इंग्लैंड के जय कोठारी, अथर्व काले, दिनेश कुमार शर्मा चार, नितिन बाबू और वैधन्नाथन भी चार-चार अंकों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं विक्रमादित्य कुलकर्णी और एम. फाकिर के बीच भी शानदार मुकाबला चल रहा है।

प्रतियोगिता अब तक पांच राउंड खेले जा चुके हैं। प्रतियोगिता में देशभर के 294 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें भारत के अलावा इजराइल, अमेरिका, इंग्लैंड, रशिया शामिल हैं। इसमें 216 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मानांकन प्राप्त है। इस प्रतियोगिता का समापन 17 जुलाई को होगा। इसमें विजेताओं को कुल 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। हर दिन दो राउंड खेले जाएंगे। एवम रविवार को एक राउंड खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल आर्बिटर प्रवीण ठाकरे, अनमोल श्रीवास्तव, अनुपम भट्टाचार्या, अदिति श्रीवास्तव, विक्रम सिंह तोमर सुनील पवार, विक्रम सिंह तोमर ,वदंना गिलानी, मोनिका निशाद, ब्रजभूषण दुबे आदि अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

नन्हें खिलाड़ी भी दिखा रहे जलवा

इस प्रतियोगिता में भोपाल के नौ वर्षीय माधवेंद्र प्रताप शर्मा, कुशाग्र श्रीवास्तव के अलावा अन्य खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यहां नन्हे खिलाड़ियों के साथ उनके स्वजन भी आए हुए हैं, जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता के 140 से अधिक शतरंज बोर्ड पर मुकाबले चल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles