11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

बालक वर्ग का खिताब छत्तीसगढ़ ने और बालिका वर्ग का खिताब मप्र ने जीता

भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के सौजन्य से शॉर्ट पिच क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के खूबसूरत खेल मैदान पर दूधिया रोशनी में प्रथम बाबू गेनू कप शॉर्ट पिच राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब छत्तीसगढ़ ने और बालिका वर्ग का खिताब मप्र ने जीत लिया।
बालक वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ ने मेजबान मध्यप्रदेश को 18 रन से हराकर खिताब जीता। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 103 रन बनाए। अखिल ने 40 रनों के योगदान दिया । जवाब में मध्य प्रदेश ने निर्धारित ओवरों में 85 रन ही बनाए।
बालिका वर्ग का फाइनल रोमांचक रहा। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 48 रन बनाए। काजल ने सबसे ज्यादा 25 रनों एवं रिद्धि ने 10 रनों का योगदान दिया। जवाब में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी निर्धारित 8 ओवरों में 42 रन ही बना सकी। मध्य प्रदेश ने 6 रन से मैच जीत कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। पंकज जैन ने बताया कि सोमवार को द्वितीय डॉ.अब्दुल कलाम कप राष्ट्रीय शार्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता के महिला एवं पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles